छत्तीसगढ़

अनाचार प्रकरण में ब्लैकमेलिंग कर 10 लाख की वसूली का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस ने अनाचार के पंजीबद्ध प्रकरण का निपटारा कराने के बहाने ब्लैकमेलिंग कर 10 लाख रुपये हड़पने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को अंबिकापुर के अनन्या होटल के पास से रंगे हाथ पकड़ा। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित से पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए कुल 61 लाख रुपये की मांग की थी। पहले 5 लाख रुपये लेने के बाद, आरोपियों ने दूसरी किस्त में 5 लाख रुपये लेने के दौरान पुलिस के जाल में फंस गए।

पुलिस ने मौके से 50 रुपये का फाड़ा हुआ दो टुकड़ा नोट, कुल 10 लाख रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक आल्टो कार (नंबर CG/15/B/9051) और एक स्कूटी (नंबर CG/16/CN/5042) भी बरामद की है।

आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। सरगुजा पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की तत्परता को साबित किया है।

Related Articles

Back to top button