जशपुर

गौवंश की तस्करी करते हुए पुलिस ने कुख्यात गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार….


जशपुर पुलिस ने साईंटांगरटोली के कुख्यात गौ-तस्कर समशेर अली उर्फ सल्लु शाह को गौ-वंश की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ग्राम बरगांव के पास दो मवेशियों के साथ पकड़ा गया।

आरोपी समशेर अली के खिलाफ पूर्व में भी गौ-तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपये मूल्य के मवेशियों को जप्त कर लिया। उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को 5 दिसंबर 2024 को जागरूक ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि समशेर अली झारखंड की ओर दो मवेशियों को क्रूरता से ले जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी आरा उप निरीक्षक समरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मवेशियों को लोहरदगा स्थित बूचड़खाने ले जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, समशेर अली के खिलाफ 2021 में थाना कांसाबेल में गौ-तस्करी का मामला दर्ज था और वह तब से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी समरेन्द्र सिंह, आरक्षक बलेसाजर कुजूर और शरद कुमार भगत सहित अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शशिमोहन सिंह (एसपी, जशपुर)

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “जागरूक ग्रामीणों की मदद से समय पर कार्रवाई कर गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व से स्थाई वारंट लंबित था। हम अपील करते हैं कि किसी भी अवैधानिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button