राजनांदगांव

ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – जिले कि डोंगरगढ़ में पुलिस इन दिनों लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है । अपराध और अपराधियों पर पर नकेल कसने की कार्यवाही इन दिनों पुलिस द्वारा लगातार देखने को मिल रही है । इसी क्रम में आज डोंगरगढ़ पुलिस को नोकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पूरा मामला नगर पालिका में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी से जुड़ा है जहां महिला ठग द्वारा कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की ठगी करने का आरोप था जिसे डोंगरगढ़ पुलिस ने आज बाजार अतरिया खैरागढ़ से गिरफ्तार किया । पूरे मामले की जानकारी देते हुए डोंगरगढ़ एसडीओपी कृष्णा कुमार पटेल ने बताया कि पीड़ित धर्मेंद्र दास वैष्णव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके साथ 18 जनवरी को 3 लाख की ठगी नगर पालिका में बाबू और चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी महिला धनेश्वरी वर्मा खैरागढ़ निवासी ने की है जिसे डोंगरगढ़ पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया , आगे एसडीओपी ने बताया कि विवेचना में यह स्पष्ट हो पाएगा कि और कितने पीड़ितों से महिला ठग द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

बाईट – कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button