छत्तीसगढ़बिलासपुर

गांजा तस्करों पर पुलिस का प्रहार, 4 तस्कर गिरफ्तार….

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16.820 किलो गांजा और एक इनोवा कार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ और नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोपका बाईपास से सकरी अंडर ब्रिज के पास गांजा ले जा रही सिल्वर इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 का पीछा किया। कार चालक भागने की कोशिश में कार को पलट बैठा, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16.820 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है, एक इनोवा कार जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है, और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 B के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

  1. विष्णु चंद्रा उर्फ बब्लू (42), निवासी आमगांव, जिला सक्ती
  2. सोहन साहू उर्फ गोलू (22), निवासी पेण्डी नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा
  3. कांति उर्फ काजल पाण्डेय (36), निवासी तखतपुर, बिलासपुर
  4. प्रदीप पाण्डेय (46), निवासी तखतपुर, बिलासपुर

Related Articles

Back to top button