देश

मुंबई पुलिस के गणेश उत्सव पंडाल में विराजे “पुलिस बप्पा”

(शशि कोन्हेर) : मुम्बई – पूरा महाराष्ट्र बुधवार से गणेश उत्सव के रंग में सरोबार हो चुका है। गणेश उत्सव की तरंग से ना तो कोई गांव शहर होता है और ना ही महाराष्ट्र का कोई नागरिक। ऐसे में आम जनता के साथ हमेशा से चलने वाली पुलिस भी गणेश उत्सव के इस तरंग से कैसे अछूती रह सकती है। शो महाराष्ट्र पुलिस ने भी गणेश स्थापना कर गणपति की प्रतिमा का नाम पुलिस बप्पा किया है।

मुंबई के विले पार्ले पुलिस थाने में बैठाए गए इस पुलिस बप्पा गणपति को न केवल पुलिस महकमे की खाकी वर्दी पहनाई गई है। वरन उनकी कमर में एक होस्टलर और पिस्तौल भी रखी गई है पूरे राम पुलिस बप्पा गणेश के पंडाल में हर हमेशा ऐसे गाने बजते रहते हैं जिसमें साइबर फ्रॉड समेत विभिन्न अपराध करने वाले अपराधियों को चेतावनी या और समझाइश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button