जशपुर

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, 03 आरोपी गिरफ्तार, 05 वाहन बरामद


जशपुर। फरसाबहार थाना क्षेत्र में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की 01 स्कूटी और 04 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में देवनाथ साय पैंकरा (23), भजन यादव (20) और देवव्रत साय (30) शामिल हैं।


फरसाबहार निवासी आशीष मिंज ने 22 नवंबर को अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को वे साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आए थे और स्कूटी को बैंक के पीछे खड़ा किया था। जब वापस आए तो स्कूटी गायब थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तुरियालगा के खंडहर गोठान में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाई गई हैं। पुलिस ने तत्काल दबिश दी और चोरी की स्कूटी समेत 05 वाहन बरामद किए।


गिरफ्तार मुख्य आरोपी देवनाथ साय पैंकरा ने खुलासा किया कि वह पिछले तीन महीनों से रायगढ़, ओडिशा और जशपुर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपियों ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिलें वे बेचते नहीं थे बल्कि 3,000-5,000 रुपये प्रति माह किराये पर देते थे।


पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गिरोह के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  1. देवनाथ साय पैंकरा (23), निवासी भेलवां, थाना तुमला।
  2. भजन यादव (20), निवासी कुम्हारबहार, थाना फरसाबहार।
  3. देवव्रत साय (30), निवासी रनई, थाना फरसाबहार।

पुलिस टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक भगत, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सायबर सेल टीम और फरसाबहार थाना के अन्य स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया। पुलिस ने चोर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों की जानकारी जुटाने के लिए जांच तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button