पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, 7 लाख के मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार……
बस्तर : जिलें में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बस्तर पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 77.64 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 7,76,400 बताई जा रही है। थाना नगरनार क्षेत्र का मामला है।
बताया जा रहा है कि, पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक सफ़ेद रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा है, जिसपर पुलिस की टीम ने ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका में हुंचकर घेराबंदी कर आरोपी श्रवण कुमार पिता जोराराम, (आयु 27 साल) को पकड़े जिसकी कार की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 77.64 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,76,400, एक स्विफ्ट डिज़ायर कार क्रमांक KA-20-P-3601 कीमती रु. 3,00,000, नगदी रकम 500 एवं 03 नग मोबाइल को मिला, जिसे जब्त कर आरोपी को अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
श्रवण कुमार पिता जोराराम आयु 27 साल निवासी भीनमाल, जिला जालोर, राजस्थान