दुर्ग जिले के 11 प्रवेश द्वारों पर पुलिस ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड, आप जिले में नहीं जा सकते यदि…
(शशि कोन्हेर) : दुर्ग पुलिस ने जिले के 11 प्रवेश द्वारों पर नो एंट्री के बड़े-बड़े बोर्ड लगा दिए हैं दुर्ग जिले के प्रमुख 11 प्रवेश स्थानों यथा कुम्हारी टोल प्लाजा, अमलेश्वर थाना के सामने, पाटन तर्रा नाका, जामगांव आर के सामने मंचादूर चौकी, गाडाढीह नाका अंडा थाने के सामने अंजोरा चौकी के सामने, नंदपुरा चौकी बोरी तिराहा धमधा पुलिया, नंदिनी बेरला रोड जैसे स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए गए हैं।
वहीं वाहन चालकों को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई है। इसमें कहा गया है कि इन सभी 11 स्थानों से दुर्ग जिले में प्रवेश करने वालों की सख्त चेकिंग की जाएगी। और सभी चौराहों पर थाने का संयुक्त बल मौजूद रहेगा। खासकर शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक। इस दौरान ऐसे किसी भी वाहन चालक को दुर्ग जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा जो यातायात नियमों का उल्लंघन करता हो। पुलिस के मुताबिक बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट दो पहिया वाहन में तीन सवारी नाबालिक द्वारा वाहन चालन और नशे में वाहन चालन पर सख्ती करने के लिए पुलिस ने यह निर्णय लिया है।