छत्तीसगढ़
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय में पुलिस की रेड..

दक्षिण कोरिया की पुलिस ने राष्ट्रपति कार्यालय पर छापा मारा है। यह कार्रवाई राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच के तहत की गई है।
राष्ट्रपति पर मार्शल लॉ लगाने के संबंध में विद्रोह के आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक अभी तक राष्ट्रपति सून को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही उनसे पूछताछ की गई है।
बता दें कि विशेष जांच दल ने आपराधिक जांच के मामले में राष्ट्रपति कार्यालय, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी, सियोल मेट्रोपॉलिटन पुलिस एजेंसी और नेशनल असेंबली सुरक्षा सेवा पर कार्रवाई की है।
जांच दल ने जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि यह मामला देश की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ा है और इसकी गहन जांच जारी है।