बिलासपुर

बलवा और अराजकता के हालात से तत्परतापूर्वक निपटने के लिए, पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने एक विशेष ड्रील की रिहर्सल की। उत्पाती भीड़ को नियंत्रित करने और अराजक स्थिति पर काबू पाने के समय पुलिस को अपनी पूरी ऊर्जा झोंक कर हालात पर नियंत्रण करना पड़ता है। ऐसे हालात में पुलिस बहुत चुस्ती और फुर्ती के साथ विशेष कुशाग्र था और प्रत्युत्पन्नमती के साथ बल प्रयास से बलवा के हालात और कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफल हो पाती है।

बिलासपुर के पुलिस मैदान में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार आज 31 मार्च शुक्रवार को जनरल परेड के दौरान अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस के अधिकारियों- कर्मचारियों को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया । बलवा ड्रील के दौरान राहुल देव शर्मा ने आने वाले दिनों की परिस्थिति जन्य समस्त प्रकार की स्थितियों परिस्थितियों के आधार पर विस्तार से संपूर्ण बलवा ड्रील का सिलसिले वार अभ्यास कराकर जानकारी दी गई।

बलवा ड्रील के दौरान वाटर केनन के उपयोग एवं टीयर स्मोक सेल के उपयोग से भी अवगत कराया गया। पुलिस स्निफर डाग ग्रेसी एवं पुलिस ट्रेकर डाग रोजी के द्वारा भी डेमो ड्रील कर दिखाया गया। जिसकी सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रसंशा की गई। पुलिस की कार्यशैली में कसावट लाने एवं बलवा ड्रील की वास्तविक स्थिति से रूबरू कराने के उद्देश्य से आज का बलवा ड्रील काफी सकारात्मक रहा। आगे भी नियमित रूप से पुलिस के अभ्यास जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button