भिलाई

पुलिस ने कार से 1 करोड़ से अधिक की रकम जब्त की, दस्तावेज न होने पर हुई कार्रवाई


दुर्ग – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनज़र चेकिंग अभियान तेज़ हो गया है। इसी क्रम में सोमवार रात करीब 10 बजे अंजोरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कोडा कार से 1 करोड़ रुपए से अधिक की रकम बरामद की।

पुलिस के अनुसार, मौके पर मौजूद व्यक्ति द्वारा रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण पूरी राशि जब्त कर ली गई। रकम व्यापारी की बताई जा रही है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी का फोन नहीं लग पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व और निर्वाचन आयोग को सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button