तालापारा समता कॉलोनी हत्याकांड के मकड़जाले को सुलझाए पुलिस, वायरल वीडियो का वसीम खान आखिर है कौन..? पूरे शहर की जुबां पर है यह सवाल..!
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बिलासपुर दौरे के दिन तालापारा तैयबा चौक के पास समता कॉलोनी गार्डन में हुए हत्याकांड को लेकर एक वीडियो पूरे शहर में तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ न्यूज़ पोर्टल ने भी इस वीडियो के साथ एक खबर भी लगाई है। जिसमें किसी वसीम खान का जिक्र हो रहा है, जिसे एक राजनीतिक दल का नेता बताया जा रहा है। काबिले गौर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दिन 25 फरवरी को शहर के तालापारा समता कॉलोनी गार्डन में हुई चाकूबाजी में एक नाबालिग की मौत और एक दूसरा नाबालिग, गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए बिलासपुर और फिर रायपुर रिफर किया गया है। पुलिस के द्वारा इस मामले में चार नाबालिगों की गिरफ्तारी की गई है। और इसके बाद प्रेस को यह जानकारी दी गई की क्योंकि चाकू से हमला कर एक नाबालिक की जान लेने वाले और एक नाबालिक को गंभीर रूप से घायल करने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं इसलिए उनका नाम नियमानुसार नहीं बताया जा सकता। बहुत हद तक पुलिस का यह कहना सही भी है। लेकिन इस मामले में जानलेवा हमले के कारण, गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे नाबालिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें घायल नाबालिग किसी वसीम खान का नाम ले रहा है। और यह बता रहा है कि वसीम खान ने ही समता कॉलोनी में लड़कों से कहा था कि इन लोगों को मार दो बाकी पुलिस और प्रशासन को मैं देख लूंगा। क्योंकि अस्पताल में पड़े हुए गंभीर घायल के द्वारा एक ऐसे व्यक्ति का नाम लिया जा रहा है जो हत्या के आरोपी नाबालिगों को हमले के लिए उत्साह रहा है। और यह भी कह रहा है कि पुलिस और प्रशासन को वह मेनेज कर देख लेगा..! वायरल वीडियो में गंभीर रूप से घायल नाबालिग का बयान लेने वाले वाला शख्स उससे न केवल पूछता है वरन, दो-तीन लोगों की तस्वीरें दिखाकर किसका है इसमें वसीम खान कौन है। और इसके जवाब में घायल नाबालिग के द्वारा वसीम खान की तस्वीर पर उंगली रख कर बताया जाता है कि यही है वसीम खान। जिस ने हमलावर लड़कों को उकसाया था। अनुमान है कि बिलासपुर शहर में समता कॉलोनी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिक के तेजी से वायरल हुए वीडियो की जानकारी पुलिस को भी हो चुकी होगी। प्रश्न यह है कि पुलिस ने जब समता कॉलोनी के झगड़े में चाकूबाजी से एक नाबालिग की हत्या और एक दूसरे नाबालिक को जानलेवा हमले से गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी नाबालिगों को गिरफ्तार तो कर लिया है। लेकिन इस वायरल वीडियो में गंभीर रूप से घायल नाबालिग के द्वारा बताया जा रहा है यह वसीम खान कौन है..? और उसकी इस हत्याकांड में क्या भूमिका रही है इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है। जबकि वीडियो में वसीम खान का नाम लेने वाला गंभीर रूप से घायल नाबालिग यह बता रहा है कि उसने ही हमलावर नाबालिगों को यह कहकर उकसाया है कि तुम लोग मार दो पुलिस और प्रशासन को मैं देख लूंगा। इसका मतलब यह है कि इस पूरे मामले के पीछे इस वसीम खान की महत्वपूर्ण भूमिका अहम रही है। और क्योंकि इसमें एक नाबालिक की मौत हो चुकी है और गंभीर रूप से घायल दूसरा नाबालिक रायपुर के अस्पताल में इलाज करा रहा है। तो पुलिस ने आरोपी नाबालिगों के खिलाफ 302 समेत तमाम तरह की धाराएं लगाई ही होंगी। लेकिन वायरल वीडियो में गंभीर रूप से घायल नाबालिक के द्वारा कही गई बात के संदर्भ में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या अगर वसीम खान को लेकर कहीं गई उसकी बात सही है..? तो पहला सवाल यह उठता है यह वसीम खान आखिर है कौन..? और दूसरा इस पूरी वारदात में उसकी क्या भूमिका रही है..? यदि उसकी भूमिका नहीं रही है तो गंभीर रूप से घायल नाबालिक उसका नाम क्यों ले रहा है..? और यदि उसकी भूमिका है तो इस कथित वसीम खान पर धारा 120 बी के तहत क्या मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए..?
वायरल वीडियो को देखने के बाद पूरे शहर की जुबां पर तमाम सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस को इस वीडियो की जानकारी है या नहीं..? और क्या पुलिस ने इस वीडियो की सच्चाई की जांच की है अथवा नहीं..? सवाल यह भी उठता है कि जब किसी न्यूज़ पोर्टल के द्वारा गंभीर रूप से घायल नाबालिग का बयान लिया गया है तो क्या पुलिस ने उस नाबालिक का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बयान दर्ज कराया है..? अथवा नहीं.? और अगर ऐसा नहीं कराया गया है तो क्यों..? वैसे भी गंभीर रूप से घायल नाबालिक का बयान अगर डिक्लेरेशन नहीं है तो उसे कम भी नहीं है।
उम्मीद की जानी चाहिए कि बिलासपुर की सक्रिय, संवेदनशील और निष्पक्ष पुलिस, शहर में वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई, और उसमें नामांकित वसीम खान की वास्तविकता समेत तमाम बातों ने की जानकारी लेगी। और संबंधित पुलिस अधिकारी तालापारा समता कॉलोनी में हुई हत्या की इस वारदात को लेकर उन तमाम सवालों का जवाब बिलासपुर शहर को देंगे। जो इस वक्त जनता के जेहन में कौंध रहे हैं..! देखिये वीडियो 👇👇