छत्तीसगढ़

अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत मर्ग कायम कर जांच करने जुटी पुलिस

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) :
राष्ट्रीय राजमार्ग में आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं ने आम आदमी को हैरत में डाल दिया है । तेज रफ्तार वाहनों से नरसंहार होने लगा है जिससे सड़कों पर चलने वाले पैदल पथिक भी घबराने लगे हैं।

ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के ग्राम नावापारा अमगसी मोड़ का प्रकाश में आया है। बीते 20 जुलाई को  ख्याल साय मिर्रे पिता स्व0 पवन साय उम्र 60 साल निवासी ग्राम अमगसी अपने घर की ओर शाम 7 बजे पैदल जा रहा था सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने  ख्याल साय को जबरदस्त ठोकर मार दिया ।

ख्याल साय गंभीर रूप से घायल हो गया । 108 एंबुलेंस के जरिए घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया जहां डाक्टरों ने ख्याल साय को मृत घोषित कर दिया ।  देर रात होने कारण मृतक के शव को अस्पताल मरच्युरि में रखा गया दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।

मोटरसाइकिल सवार वाहन छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गये पुलिस मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है। दुर्घटना कारित मोटरसाइकिल के जरिए अपराधी पकड़े जायेंगे ऐसा पुलिस का मानना है।
*सांप के काटने से नाबालिग की मौत – झाड फूक के चक्कर में गई जान*
वही दूसरे मामले में चौकी कुन्नी अन्तर्गत जहरीले करैत सांप के काटने से एक 5 वर्षीय नाबालिग निखिल कुमार पिता ओमप्रकाश मांझी निवासी ग्राम कुन्नी की मौत हो गई। दरअसल 20 जुलाई गुरूवार को  सपरिवार ज़मीन पर सोये हुये थे। मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि रात करीब 1 बजे के दरमियान करैत सांप ने मासूम को काट लिया ।परिजन पिडित बच्चे का झाड़ फूंक कराने लगे सुबह 4 बजे तक नाबालिग की हालत ठीक थी। परन्तु तब तक काफी देरी हो चुकी थी नाबालिग बच्चे का हालत बिडगने लगा  आनन फानन में परिजन पिडित बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी लेकर गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने सर्पदंश से पिडित बालक को  लखनपुर रेफर कर दिया नीजी वाहन से पिडित बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया । अंधविश्वास ने एक नाबालिग की जान ले ली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button