पुलिस ने शुरू किया निजात कार्यक्रम, ड्रग्स व नारकोटिक्स के खिलाफ सार्थक पहल : पुलिस अधीक्षक
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – राजनांदगांव पुलिस ने नारकोटिक्स और ड्रग्स से युवा पीढ़ी को दूर करने के लिए एक नया अभियान निजात का आगाज किया है। युवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त होती जा रही है जो कि एक बड़ी चुनौती है इसी से निपटने के लिए राजनांदगांव पुलिस एक विशेष अभियान निजात चलाने जा रही है जिसमे युवाओें को नशीले पदार्थों को ना, जिन्दगी को हा का नारा देते हुए उन्हें काऊंसलिग के माध्यम से नशीले पदार्थों के सेवन से शरीर के साथ साथ अपने परिवार को होने वाले नुकसानो से भी अवगत्त कराया जाएगा।
नशा नाश की जड़ है को राजनांदगांव पुलिस ने एक चैलेज मानते हुए , खास कर ड्रग्स और नारकोटिक्स को कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस के साथ साथ जन भागीदारी से इस समस्या के हल के लिए जिला प्रशासन के साथ काम करने का फैसला लिया है और आने वाले समय में इस कारोबार से जुड़े हुए लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है ताकि राजनांदगांव जिले को आने वाले समय में इस बिमारी का जड़ से उखाड़ फेका जा सके।