मरवाही से दो किलो गांजा लाकर मनेन्द्रगढ में बेचने के इरादों पर पुलिस ने पानी फेरा….
(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़ – जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन और बिक्री करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। जप्त गांजे की कीमत लगभग 21 हजार रुपये है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी ने बताया की नवगठित जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर के पुलिस अधीक्षक टी. आर. कोशिमा के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई थी जिसमें सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था तथा निजात अभियान को निरंतर जारी रखने के लिये भी आदेशित किया गया था।
इसी परिपालन में 21 सितम्बर 2022 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम धुम्माटोला, बडकाटोला थाना मरवाही का समान उर्फ समानू सिंह पोर्ते आ. स्व. अमोल सिंह पोर्ते धुम्माटोला से खोंगापानी झगराखाण्ड की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के आ रहा है।
मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। उनके निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया तथा एसडीओपी राकेश कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड दीपेश सैनी के द्वारा एक विशेष टीम बना कर ग्राम पालकीमाडा कोयला खदान पुल खोंगापानी के पास घेराबंदी कर संदेही को रोक कर उसकी तलाशी लिया गया। आरोपी के कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर काले रंग के रेनकोट में लपेटा हुआ प्लास्टिक के पन्नी में दो अलग अलग पैकेट में भूरे रंग के सेलो टेप से लपेट कर पैक किया हुआ करीब 2 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 21 हजार रूपये मिला। आरोपी समान उर्फ समानू सिंह पोर्ते आ. स्व. अमोल सिंह पोर्ते उम्र 45 वर्ष निवासी धुम्माटोला, बडकाटोला थाना मरवाही जिला जीपीएम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी, सउनि जीवन दीपक मिंज, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक दीप तिवारी, नीरज पढियार, सैनिक भुपेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।