देश

पुलिस ने जंतर मंतर से उखाड़ा पहलवानों का डेरा झंडा

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली में आज नये संसद भवन का उद्घाटन हुआ है। लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई भी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर के पास से पहलवानों के तंबू-टेंट उखाड़ डाले हैं। जिसके बाद अब यह कहा जा रहा है कि पहलवानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो चुका है। जंतर-मंतर पर इस पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरह पुलिस ने पहलवानों के टेंट उखाड़ दिये हैं।

वहां रखे गद्दों को भी हटा दिया गया है और प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से खाली किया जा रहा है। जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और जबरदस्ती बसों में बिठाया। कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, ”उन्हें कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हम जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।” बहरहाल जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू-टेंट हटाने के बाद अब पहलवानों के प्रदर्शन पर सस्पेंस बन गया है। 

23 अप्रैल से देश के शीर्ष पहलवानों में शुमार विनेश फोगाट, साक्षी मलकि और बजरंग पूनिया समेत कई अन्य पहलवान लगातार जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे सभी पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अब तक के प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने पैदल मार्च से लेकर कैंडल मार्च तक निकाला। लेकिन रविवार को पहलवान नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने पर अड़े थे। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा कारणों की वजह से इस महापंचायत की अनुमति नहीं दी थी। जैसे ही जंतर-मंतर से पहलवान इस महिला महापंचायत के लिए कूच करने लगे तब पुलिस ने उनपर कार्रवाई शुरू किया। कई पहलवानों को पहले हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू-टेंट और बेड हटा दिये।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद हिरासत में ले लिया। रविवार को लुटियंस दिल्ली इलाके में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और कई जगत बैरिकेड लगाए गए। संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर बैठकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ करेंगे।

हालांकि पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी को नए भवन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा क्योंकि इसके लिए अनुमति नहीं दी गई है और पहलवानों को किसी भी ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधि’ में शामिल नहीं होना चाहिए। कुल मिलाकर जंतर-मंतर पर हुए इस बवाल के बाद अब पहलवानों के धरनास्थल पर तंबू-टेंट नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि अब पहलवान वापस लौट कर धरनास्थल पर नहीं जा पाएंगे क्योंकि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button