पुलिस की संवेदनशीलता: बच्चों को पिता से मिलवाकर परिवार को किया एकजुट….
रायगढ़ – कोतरारोड़ थाना पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए पारिवारिक विवाद के कारण बिछड़े दो बच्चों को उनके पिता से मिलवाया। यह मामला गोरखा निवासी अजीत सिंह (परिवर्तित नाम) द्वारा एसडीएम न्यायालय रायगढ़ में दायर याचिका से शुरू हुआ। अजीत सिंह की पत्नी बच्चों को लेकर गुजरात चली गई थी, जिसके बाद न्यायालय ने कोतरारोड़ थाना प्रभारी को बच्चों को खोजने और अदालत में पेश करने का आदेश दिया।
थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह सिदार, महिला आरक्षक किशोरी चौहान और आरक्षक शिवा प्रधान की टीम को गुजरात के जामनगर जिले भेजा गया। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए टीम ने जामनगर के थाना मेघपुर क्षेत्र में बच्चों को खोज निकाला।
पुलिस टीम बच्चों को लेकर रायगढ़ लौटी, जहां न्यायालय ने सुनवाई के बाद दोनों बच्चों को उनके पिता को सौंपने का आदेश दिया। इस कार्रवाई ने न केवल एक परिवार को फिर से जोड़ा बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का भी परिचय दिया।