पंजाब में वोटिंग से 3 दिन पहले डेरा ब्यास प्रमुख से, अमित शाह की मुलाकात को लेकर सियासी चर्चा..
(शशि कोन्हेर) : पंजाब दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,बुधवार को डेरा राधा स्वामी व्यास पहुंचे और राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। अमित शाह के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात कर चुके हैं। बुधवार को व्यास पहुंचकर अमित शाह ने लगभग 1 घंटे तक डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से बातचीत की। हालांकि इन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पंजाब में छह ऐसे डेरे हैं जिनके ना सिर्फ लाखों-करोड़ों अनुयाई हैं बल्कि इनका राजनीतिक रसूख भी है। पंजाब में एक चौथाई आबादी किसी न किसी डेरे से गहरा ताल्लुक रखती है। यह डेरे हैं डेरा सच्चा सौदा राधा स्वामी सत्संग ब्यास नूरमहल डेरा संत निरंकारी मिशन नामधारी संप्रदाय और डेरा सचखंड बल्ला.. यह डेरे बेहद प्रभावशाली हैं और चुनाव के दौरान 68 से भी अधिक विधानसभा क्षेत्रों में अपना असर रखते हैं। इसीलिए विधानसभा चुनाव के ऐन पहले सभी राजनीतिक पार्टियां इन दिनों से अपने रिश्ते गांठने उसे प्रचारित करने पर जोर दे रही हैं।