छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ भाजपा के विधायकों की मुलाकात होने और ना होने को लेकर भी हुई सियासत

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ के बीजपी नेताओं की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की चर्चा जमकर हो रही है. इसे 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा था, लेकिन 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली मुलाकात टल गई है. बीजेपी नेता आज दिल्ली नहीं जाएंगे. फिर से मुलाकात के लिए तारीख तय की जाएगी. इसके बाद ही पीएम मोदी से बीजेपी नेताओं की मुलाकात होगी.


दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता विधायक दल के 14 विधायक दिल्ली जाने वाले थे. एक दिन पहले बीजेपी के सीनियर लीडर बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली पहुंच भी गए हैं. उन्होंने 2 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की है. बाकी के विधायक और नेता आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन दिल्ली में पीएम से मुलाकात स्थगित हुआ तो अब विधायकों का दिल्ली जाना भी कैंसिल हो गया है.


विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली में मुलाकात की है. इसके पहले बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्ली में वाणिज्य उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और उनसे छत्तीसगढ़ को 100 प्रतिशत टुटा हुआ गैर बासमती चावल का 50 प्रतिशत निर्यात कोटा आबंटित करने का आग्रह किया है. इस मुलाकात के दौरान सांसद सुनील सोनी भी साथ मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ में दौरे को लेकर बीजेपी के नेता पीएम से मिलने वाले थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी दी जाने वाली थी. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस साल छत्तीसगढ़ में बीजेपी केंद्रीय योजनाओं और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली है. इस लिहाजा से बीजेपी की बड़ी तैयारी चल रही है. वहीं बीजेपी नेताओं के दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने की चर्चा पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button