छत्तीसगढ़

क्रिकेट संघ बिलासपुर की संभावित अंडर 14 टीम घोषित……

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार दिनांक 3 सितंबर को क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 14 ट्रायल बिलासपुर के आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल के मैदान में लिया गया ।


जिसमें करीब 85  खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया । आज के ट्रायल में बिलासपुर के अलावा पेंड्रा गौरेला चकरभाटा, मुंगेली, मस्तूरी बिल्हा से खिलाड़ी ट्रॉयल देने पहुंचे थे।

आज के ट्रॉयल में चयनकर्ता के रूप मे रितेश शुक्ला, शुशांत शुक्ला  और अभ्युदयकांत सिंह थे।
आज के ट्रॉयल में चयनकर्ता द्वारा खिलाड़ियों का फिटनेस, कैचिंग फील्डिंग प्रैक्टिस,बल्लेबाजी और गेंदबाजी का निरीक्षण किया गया ।

जिसके पश्चात ही चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर सलेक्शन मैच और कैंप के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं।
जो इस प्रकार है:- प्रखर पांडे ,उदय गोयल, अंश कोरी, यश शर्मा, लक्ष्य रजक ,आरुष कैप्स, अनंत प्रताप सिंह, सूर्यांश स्वर्णकार, सिद्धांत शुक्ला, काव्यांश वाधवानी, स्वास्तिक तिवारी, मोहम्मद नमन, नव्या वाधवानी, अयानवीर भाटिया, आयुष तोड़कर, सौरभ कुमार, जिदान रंबी, चेतन कुमार, देवेंद्र लहरे, रणवीर चड्ढा, साहित्य यादव, शाश्वत मिश्रा, प्रखर राजा, आरुष सिंह ,राजवंश भाटिया, ललित सोनकर ,लक्षित कार्तिकेय ,सागर सिंह, आरव राय, अंश अग्रवाल, उत्कृष्ट तिवारी ,खुमान साहू, राज श्रीवास ,यश राज ठाकुर ,यश राज यादव, आकाश कोरी, तहसिर चंदेल, रवि दिवाकर ,हर्ष कुमार, पियूष चंद्र, मनन ठक्कर ,दिव्य निगम, अरहम अहमद,  अंचित  सक्सेना, अभिनव पांडे ,साहिल खान, निहाल सिंह सलूजा है

चयनित सभी खिलाड़ियों को 6 सितंबर को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में शाम 4:00 बजे   कैंप के लिए रिपोर्टिंग करना है। सभी खिलाड़ी सफेद वेशभूषा में ग्राउंड पहुंचेंगे। और सभी चयनित खिलाड़ी अपने सभी 6 साल का मार्कशीट और बर्थ सर्टिफिकेट ओरिजनल  दस्तावेज साथ लेकर आएंगे।

अंडर 14 ट्रॉयल के दौरान मैदान में नवीन जाजोदिया,  विंटेश अग्रवाल, भास्कर शास्त्री, एस जावेद ,सौरभ राय और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button