देश

डाक विभाग ने विशेष वाटर प्रूफ राखी लिफाफे किए लान्च, कीमत जान रह जायेंगे हैरान

(शशि कोन्हेर) : डाक विभाग रक्षा बंधन के त्योहार के लिए दूर-दूर के स्थानों पर राखी भेजने के लिए विशेष राखी लिफाफे लेकर आया है, संचार मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस साल भाई-बहनों के बीच प्यार के बंधन का प्रतीक त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। “रक्षा बंधन के अवसर पर, डाक विभाग विशेष राखी लिफाफों के साथ आया है।

दिल्ली पोस्टल सर्कल ने इसके लिए एक विशेष व्यवस्था की है। दिल्ली शहर में डाकघरों के माध्यम से उत्कृष्ट शक्ति, आंसू प्रतिरोध, जलरोधक, हल्के वजन और सुरुचिपूर्ण मुद्रण क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले राखी लिफाफों की बिक्री होगी। मंत्रालय के अनुसार, इन लिफाफों में एक अनूठी बनावट होती है और ये पूरी तरह से जलरोधक और आंसू प्रतिरोधी होते हैं।

राखी के लिफाफे 11 सेमी x 22 सेमी के आकार में उपलब्ध हैं और आसान सीलिंग के लिए पील-आफ स्ट्रिप सील तंत्र के साथ आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने इन राखी लिफाफों की कीमत 15 रुपये प्रति लिफाफा की दर से ‘किफायती’ करार दिया। राष्ट्रीय राजधानी के डाकघरों में इन राखी लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है और दिल्ली में पोस्टिंग के लिए 8 अगस्त तक और अन्य राज्यों में राखी भेजने के लिए 7 अगस्त तक जारी रहेगी।

डाकघर से खरीदें जा सकते है डिजाइनर लिफाफे

मंत्रालय ने कहा, “कृपया अपने नजदीकी प्रधान डाकघर से संपर्क करें और राखी लिफाफा खरीदें और डाकघर के माध्यम से अपने प्रिय को भेजें।” यह लिफाफा वाटरप्रूफ है। इसमें रखने के बाद राखी खराब नहीं होगी। वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ ये लिफाफे रंगीन व डिजाइनर भी हैं, जो काफी आकर्षक लग रहे हैं। अब इस डिजाइनर लिफाफे के माध्यम से राखी सुरक्षित भेजी जा सकेगी।

बता दें कोरोना संक्रमण के कारण विदेश जाने वाली राखी समय से नहीं पहुंच पाईं थीं। इसलिए इस बार डाक विभाग ने समय से देश के बाहर व अंदर राखी पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। राखी के स्पेशल लिफाफे या वैसे सामान्य लिफाफे जिसके ऊपर राखी लिखा होगा। उसे अलग बैग में बंदकर भेजा जाएगा। जिससे गंतव्य स्थान पर राखी पहुंचने पर प्राथमिकता के साथ वितरण कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button