देश

दलाई लामा-बाइडेन पर पोस्ट करना कंगना रनौत को पड़ा भारी, ऑफिस के बाहर हुआ प्रदर्शन तो दी सफाई

(शशि कोन्हेर) : कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। इस वजह से कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इस बार हुआ जब उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक मीम शेयर किया।

उनके पोस्ट के बाद कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। कंगना ने मुंबई स्थित ऑफिस के बाहर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोग प्रदर्शन करते दिखे। इसके बाद कंगना ने सफाई दी और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

विरोध प्रदर्शन के बाद दी सफाई
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘पाली हिल स्थित ऑफिस के बाहर बौद्ध लोगों का एक ग्रुप धरना दे रहा है। मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। यह एक हार्मलेस जोक था जो दलाई लामा और जो बाइडेन के दोस्त होने के बारे में था।

कृपया मेरे इरादों को गलत न समझें।’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैं बुद्ध की शिक्षाओ में यकीन करती हूं। 14वें दलाई लामा ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में बिताया है। यह किसी के खिलाफ कुछ नहीं है। इस कड़ी धूप में खड़े मत रहिए, कृपया घर जाइए।’

मीम पर क्या बोली थीं कंगना
12 अप्रैल को कंगना ने एक मीम शेयर किया था जिसमें दलाई लामा और जो बाइडेन थे। जिस यूजर ने मीम बनाया उसके साथ लिखा था, ‘दलाई लामा का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ।’ तस्वीर में दलाई लामा ने अपनी जीभ बाहर निकाली हुई थी। उनके सामने जो बाइडेन की फोटोशॉप्ड की हुई तस्वीर थी। मीम के साथ कंगना ने लिखा, ‘हम्म दोनों को एक जैसी बीमारी है, दोनों की दोस्ती हो सकती है।’

बता दें कि हाल ही में दलाई लामा की जमकर आलोचना हुई थी जिसमें वो एक बच्चे को किस करते दिखे थे। विवाद बढ़ा तो दलाई लामा की ओर इस सफाई भी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button