बिलासपुर

बिजली विभाग के गोंडपारा फीडर में 1 दिन में दो-दो बार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। वैसे तो पूरा बिलासपुर शहर बिजली विभाग की मनमानी बिजली कटौती से परेशान है। मेंटेंनेंन्स के नाम पर खिलवाड़ और भ्रष्टाचार के कारण यहां ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब दो से तीन बार घंटो घंटो के लिए लाइट गोल नहीं होती। आज ही दो बार पूर्व सूचना देकर मेंटेनेंस के नाम पर घंटों की बिजली काटी गई।

यह सोचने की बात है कि एक बार जब मेंटेनेंस किसी दिन किसी दो-तीन घंटे कर लिया जाता है। तब फिर उसके तत्काल बाद दूसरी बार मेंटेनेंस करने की ऐसी क्या जरूरत आ पड़ती है। आज 26 जुलाई को पहले दोपहर 3:30 बजे से 6:30 बजे तक मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गोल रहने की सूचना दी गई। इसके बाद जब बिजली आई तो तिलक नगर मेन रोड में केवल 1 फेस की सप्लाई दी गई।

1 घंटे बाद इसे ठीक किया गया। तो इसके तुरंत बाद 26 जुलाई को ही विद्युत विभाग के द्वारा 6:40 से 7:50 तक मेंटेनेंस के नाम से बिजली गुल रहने की सूचना दी गई। यह तो सूचना देकर मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती के अत्याचार का उदाहरण है। इसके अलावा पूरे शहर में बिना सूचना के विद्युत आपूर्ति ठप होना उस में व्यवधान होना और घंटो घंटो लाइट गोल होना आम बात बनती चली जा रही है।

ऐसा लगता है कि विद्युत मंडल के बिलासपुर स्थित केंद्रों में काम करने वाले अधिकारियों से बिलासपुर की विद्युत आपूर्ति नहीं संभाल पा रही है। अगर ऐसा है तो उन्हें दूसरी जगह भेज कर उनको और शहर को दोनों को राहत प्रदान किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button