छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया होंगे BCCI के नए कोषाध्यक्ष….
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के लिए गौरव का क्षण आया है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है।
शनिवार, 4 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने तक कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल प्रभतेज सिंह भाटिया का आवेदन आया, जिससे उनकी निर्विरोध नियुक्ति लगभग तय हो गई है।
आधिकारिक घोषणा 12 जनवरी को मुंबई में बीसीसीआई की बैठक में की जाएगी। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
प्रभतेज सिंह भाटिया, जो CSCS के प्रतिनिधि हैं, को क्रिकेट प्रशासन में व्यापक अनुभव है। वे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट और उद्योग जगत का जाना-माना नाम हैं। उनके पिता, बलदेव सिंह भाटिया, भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और राज्य में क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
प्रभतेज सिंह भाटिया की नियुक्ति से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में क्रिकेट प्रशासन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है।