देश

भडके प्रमोद कृष्णम्.. बोले… कांग्रेस में कुछ नेताओं को, हिंदू शब्द से नफरत

(शशि कोन्हेर) : राज्यसभा चुनाव  के लिए उम्मीदवारों के चयन पर कांग्रेस में उथल पुथल सी मच गई है. कुछ नेताओं ने राज्यसभा उम्मीदवार न बनाए जाने पर नाखुशी जताई है और अपनी ही पार्टी पर तंज कसा है. गाजियाबाद  के आचार्य प्रमोद कृष्णम  ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी न मिलने पर कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को ‘हिंदू’   शब्द से नफरत हैं. ऐसे में किसी हिंदू धर्मगुरु को राज्यसभा कैसे भेजा जा सकता है.

बता दें कि गाजियाबाद के कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रियंका गांधी  के करीबी माने जाते हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी कांग्रेस में फूट नजर आ रही है. दरअसल, इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाए जाने पर आशीषराव देशमुख ने प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।

स्थानीय नेताओं की हो रही अनदेखी

प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए गलत उम्मीदवारों को चुना है. उन्होंने छत्तीसगढ़ और राज्यथान में बाहरी नेताओं को उम्मीदवार बनाने पर भी आपत्ति जताई. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसी स्थानीय नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि हरियाण से अजय माकन और राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया।

स्थानीय नेताओं की अनदेखी के बारे में पार्टी नेतृत्व को सोचना चाहिए

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्थानीय नेताओं की अनदेखी के कारण ही पार्टी का बुरा हाल हो रहा है, पार्टी नेतृत्व को यह सोचना चाहिए. बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम हिंदू नेता के तौर पर जाने जाते हैं. उन्हें काफी मुखर और प्रभावी नेता के तौर पर जाना जाता है, यही वजह है कि अक्सर टीवी डिबेट में वह पार्टी का पक्ष रखते नजर आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button