बिलासपुर
रात को बना रहे थे प्रैंक वीडियो, पुलिस ले गई थाने…..
(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस ने प्रैंक वीडियो बना रहे तीन लोगों को पकड़ा और थाने ले आई, तीनो युवक वेयर हाउस रोड में रात 2:30 बजे फ्रैंक वीडियो बना रहे थे जिन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया.
प्रैंक विडिओ बना रहे युवकों मे तिलक यादव पिता रामलाल निवासी इन्द्रपुरी तिफरा,दीपक यादव पिता अमृत निवासी तिफरा और 3 नाबालिक शामिल है.