देश

सिद्धू से प्रशांत किशोर की मुलाकात…कोई नई खिचड़ी तो नहीं पक रही..?

(शशि कोन्हेर) : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपने खास अंदाज में जो कुछ कहा उससे पंजाब की राजनीति में नई चर्चाएं गर्म हो गई हैं कि क्‍या गुरु अपनी नई सियासी लकीर खींचेंगे। सिद्धू ने पीके से मुलाकात के बारे में कहा, पुरानी शराब, पुरानी सोना और पुराने दोस्‍त अभी भी सर्वश्रेष्‍ठ हैं।

पीके से भेंट के बाद बोले सिद्धू – पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अभी भी सर्वश्रेष्ठ

बताादें कि नवजो‍त सिंह सिद्धू प्रदेश कांग्रेस की मंजूरी के बिना राज्य में अपनी राजनीतिक लकीर खींचने में जुटे हैं और अलग से सियासी गतिविधियां चला रहे हैं। सिद्धू ने मंगलवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले ही प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के प्रस्ताव पर पार्टी की सदस्यता लेने से इन्‍कार कर दिया था।

तो क्या पंजाब में सिद्धू की अपनी राजनीतिक लकीर खीचने के पीछे पीके है

पीके के साथ मुलाकात के बाद अब यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि सिद्धू की नई राजनीतिक गतिविधियों के पीछे क्या प्रशांत किशोर की भूमिका है। पार्टी द्वारा प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा लेने के बावजूद सिद्धू लगातार फील्ड में सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक पूर्व विधायकों के साथ पंजाब में घूम रहे है। वह न सिर्फ धरने दे रहे हैं बल्कि जिन किसानों ने आत्महत्या की उनके घर पर भी जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button