खाप महापंचायत की बड़े ‘दंगल’ की तैयारी? जंतर-मंतर से दिल्ली बॉर्डरों तक सुरक्षा बढ़ी
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 15वां दिन है। पहलवानों के समर्थन में रविवार को जंतर-मंतर पर खापों और किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। उधर, किसानों और खापों की ओर से दिल्ली कूच के ऐलान के बाद पुलिस ने जंतर-मंतर के साथ ही दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी है।
खासतौर पर सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई हैं। बता दें कि, पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
किसान और खाप पंचायत प्रतिनिधि आज पहुंचेंगे। पहलवानों की ओर से समर्थन में आने वाले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस से भी सहयोग का भी अनुरोध किया गया है। बुधवार रात को पहलवानों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक के चलते बड़ी तादाद में समर्थकों के आने की संभावना जताई जा रही है। सात मई को शाम सात बजे देशभर में पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च का आह्वान किया गया है।
वहीं, धरने की रूप-रेखा तैयार करने को लेकर पहलवानों की ओर से कमेटी गठित की गई है। बजरंग पूनिया ने कहा कि धरने की रूपरेखा को लेकर कमेटी बना दी है। पांच सदस्यों की यह कमेटी है।
कमेटी के निर्णय ही मान्य होंगे। वहीं सात मई को जंतर-मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भी पहलवानों को अपना समर्थन देने पहुंचेंगे और 11 से 18 मई तक देशव्यापी आंदोलन आयोजित किया जाएगा। शनिवार को 14 वें दिन भी धरना जारी रहा। वहीं दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी।