क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए तैयारी जोरों पर…..
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित द्वारा बनाए गए क्षेत्र के सभी आठों उपार्जन केन्द्र लखनपुर,कुन्नी, चांदो, जंमगला,निम्हा, पुहपुटरा, लहपटरा (अमेरा) अमलभिठठी में साफ सफाई रंग रोगन लाईटिंग व्यवस्था के साथ तैयारी जोर शोर से समिति प्रबंधको द्वारा कराया जा रहा है।
दरअसल छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार चंद दिनों बाद 1 नवंबर से सभी समितियों में धान खरीदी आरंभ हो जायेगा। काबिले गौर है कि सीजन में किसान अपने धान फसल को खेतों से खलिहान तक लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। लिहाजा खेतों में धान फसल कटाई आरंभ हो गया है। लेकिन बारिश के कारण फसल लेट से काटे जा रहे हैं । कटाई मिसाई समय पर नहीं हो पाने कारण शुरुआती दौर में उपार्जन केन्द्रों में अपेक्षाकृत धान की कम आवक होने की अंदेशा लगाई जा रही है। बहरहाल शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप क्षेत्र के सभी खरीद केंद्रों में किसानों से धान खरीदने तैयारी की जा रही है । वहीं प्रशासन के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजामात किये जा रहे हैं । ताकि धान बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।