छत्तीसगढ़

मतगणना की तैयारी पूरी, पारदर्शी मतगणना के लिए तगड़ी सुरक्षा……

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : 3 दिसंबर रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला निर्वाचन और पुलिस बल ने अंतिम तैयारी पूरी कर ली है।

शनिवार को कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रत्याशियों को व्यवस्था दिखाने के बाद कलेक्टर और एस पी ने पत्रकारों से चर्चा की।

जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बताया कि मतगणना के पूर्व यहां तीन चरणों में सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। बिना वैध आईडी के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा।जिले की सभी 6 विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कक्ष में मतगणना की जाएगी।

सभी कक्षों में एंट्री भी अलग-अलग होगी।मतगणना स्थल में कैलकुलेटर लाने के प्रश्न पर कलेक्टर ने कहा कि प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर ही दो कैलकुलेटर दिया जाएगा, जिसे बाद में जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।स्मार्ट वॉच भी पहन कर अंदर नहीं आ सकेंगे।

प्रत्येक विधानसभा के कक्ष में  14-14 टेबल लगाए गए है। जबकि मतपत्र के लिए अलग से टेबल होंगे।सबसे पहले सुबह 8 बजे बैलेट पेपर की मतगणना की जाएगी उसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल के अलावा सभी ए आर ओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button