बिलासपुर

परसदा (भरनी) में राहुल गांधी की आम सभा की तैयारियां हुई पूरी, 524 करोड़ के 185 कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन करेंगे

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – राहुल गांधी 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होंगे। इस आयोजन के बहाने राहुल छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और 5 साल के काम-काज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे। ग्रामीण आवास न्याय योजना की भी शुरुआत करेंगे। जिला प्रशासन के साथ कांग्रेस नेता रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने जुटे थे।

तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा (सकरी) में 25 सितम्बर को राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे ।
राहुल गांधी इस अवसर पर 524 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत के 185 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 420 करोड़ 28 लाख रूपये के 82 कार्याें का लोकार्पण एवं 104 करोड़ 5 लाख रूपये के 103 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है।


श्री गांधी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री, चेक और वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। उनके साथ तमाम मंत्री,सांसद,विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राहुल गांधी का यह एक महीने में दूसरी बार प्रदेश का दौरा होगा। इससे पहले 2 सितंबर को वो नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मलेन में शामिल हुए थे। आयोजन में 2 लाख से अधिक युवा शामिल हुए थे। भरोसे के सम्मलेन में भी पार्टी ऐसी ही भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर परसदा में विशाल पंडाल बनाया गया है। कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत के मौके पर बिलासपुर संभाग से भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई है। वहीं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण
कराने की तैयारी है। इसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट रोड का काम शामिल हैं।

राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परसदा सकरी के एसडीआरएफ मैदान में विशाल आमसभा के लिए रविवार को तैयारीयो को अंतिम रूप दिया। जिला प्रशासन द्वारा मैदान में पंडाल, स्टॉल, पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है। आईजी अजय यादव, कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button