कोरोना के तांडव से डरे राष्ट्रपति जिनपिंग, चीन में मौत के बढ़ते आंकड़े पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
(शशि कोन्हेर) : चीन में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को पहली बार बयान दिया. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने की दिशा में कदम उठाएं जाएंगे. जिनपिंग ने कहा कि हमें कोरोना से निपटने के लिए एक देशभक्तिपूर्ण हेल्थ कैंपेन शुरू करना चाहिए. कोरोना से बचाव के लिए कम्युनिटी स्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा ताकि लोगों की जिंदगियां बचाई जा सके.
चीन में कोरोना अब तक की सबसे तेज रफ्तार से फैल रहा है. चीन से जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के बाद कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में चीन में कोरोना से लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद सोमवार को पहली बार बयान दिया.
जिनपिंग ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने की दिशा में कदम उठाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें बेहतर तरीके से कोरोना से निपटने के लिए एक देशभक्तिपूर्ण हेल्थ कैंपेन शुरू करना चाहिए. कोरोना से बचाव और इसके नियंत्रण के लिए कम्युनिटी स्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा ताकि लोगों की जिंदगियां बचाई जा सके.
चीन सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बेहद कड़े प्रतिबंध लागू किए थे. लेकिन अब ये पाबंदियां हटने के बाद चीन में सबसे तेज गति से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है. देश की एक बड़ी आबादी दवाइयों की किल्लत का सामना कर रही है. देश में आपात मेडिकल सेवाएं सुस्त पड़ी हैं. देश में बुजुर्गों की बड़ी आबादी को वैक्सीन नहीं लगी है.