देश

सिक्किम हादसे पर राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति ने जताया शोक, पीएम मोदी बोले- आहत हूं

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली :  उत्तरी सिक्किम में एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि चार घायल हो गए। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया है।

राष्ट्रपति ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, ‘सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों के जान गंवाने के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’

उपराष्ट्रपति ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में हमारे जवानों की शहादत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मेरी प्रार्थना।’

प्रधानमंत्री ने कहा- हादसे से आहत हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, ‘सिक्किम में सड़क दुर्घटना में हमारे वीर जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे मैं आहत हूं।’ उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

अमित शाह ने कहा- घायलों को हरसंभव सहायता दी गई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की गई है। मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

राजनाथ सिंह बोले- हादसे से गहरा दुख हुआ है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

भारतीय सेना ने हादसे के बारे में दी जानकारी
बता दें, भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि जेमा के रास्ते में सेना का वाहन खतरनाक मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया, जिससे 16 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। चार सैनिक घायल हो गए, जिन्हें हवाई मार्ग से निकाला गया। इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों की भी मौत हुई है। भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button