बिलासपुर

प्रेस क्लब ने की पत्रकार साथियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता, लगाया रविवार को स्वास्थ्य शिविर….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर दिन रात अपने प्रोफेशन में व्यस्त रहने वाले बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्य और उनके परिजनों के लिए रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मिशन अस्पताल परिसर में स्थित वंदना हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ सी के उइके के मार्गदर्शन में यहां निशुल्क शिविर लगाया गया।सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बाद तक मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, लिपिड प्रोफाइल की जांच, यूरिक एसिड की जांच, फैटी लीवर की जांच, न्यूरोपैथिक जांच, ईसीजी के जरिये पत्रकार और उनके परिजनों की बीमारी पता लगाई गई।

सुबह से ही पत्रकार परिवार के साथ स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाया। विभिन्न जांच के बाद डॉक्टर चंद्रशेखर उइके ने खुद निशुल्क परामर्श प्रदान किया साथ ही ज़रूरतमंदों को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई। पत्रकारों के लिए नियमित रूप से इस तरह के स्वास्थ शिविरो का आयोजन किया जा रहा है ताकि अति व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति खास ख्याल ना रख पाने वाले पत्रकारों के स्वास्थ्य की नियमित जांच हो और उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके। इस दौरान वंदना हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ के अलावा बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव इरशाद अली,उपाध्यक्ष विनीत सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button