महंगाई भत्ता बढ़ाने का वादा निभाने सरकार पर बनाया दबाव, फेडरेशन ने कहा बात बनेगी या ठनेगी…!
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने प्रदेश व्यापी धरना दिया और महारैली निकालकर राज्य सरकार को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने कहा बात बनेगी या फिर ठनेगी। फेडरेशन ने कहा हैं सरकार पर वादा निभाने का दबाव बनाने अगला कदम इसी माह उठायेंगे।
केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने पहले भी प्रदर्शन आंदोलन किया गया है। मौजूदा भूपेश सरकार का कार्यकाल सवा साल बाकी रह गया है ऐसी स्थिति में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मांग पूरा कराने दबाव बनाना तेज कर दिया है। बुधवार को फेडरेशन के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अवकाश लेकर विभिन्न विभागों मे कार्यरत अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर थे। नेहरू चौक में हजारों की संख्या में कर्मचारी आंदोलन मे शामिल हुए। कर्मचारी नेताओं ने कहा राज्य सरकार अपना वादा निभाए। इसे अपना अधिकार बताते हुए कहा केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की बात सरकार ने कही थी। 3 साल बाद केवल 5 फीसदी का इजाफा किया जाना समझ से परे है। कहा जा रहा है बात बनेगी या फ़िर ठनेगी।
34 फीसदी महंगाई भत्ता को लेकर सरकार और कर्मचारियों के बीच संवाद की स्थिति अब बन सकती है। आंदोलन मे महिला कर्मियों ने भी अपनी बात रखी।
भत्ते में बढ़ोतरी नहीं करने से अधिकारी कर्मचारियों को हर वर्ष लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है इसके तहत इस माह के अंत में फिर भी सड़क पर उतरेंगे रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।