धर्म परिवर्तन के लिए डाला दबाव, नवरात्र में मटन खाने को कहा’, शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया. अब महिला इंसाफ पाने के लिए थाने के चक्कर काट रही है.
पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने थाने में शिकायत की तो पुलिसवाले उस पर आरोपी से समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे. यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.
पीड़ित महिला के अनुसार वह अकेली रहती है और करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात सदर तहसील के पास रहने वाले राजेश लाल नाम के व्यक्ति से हुई थी.
पीड़िता के मुताबिक उस शख्स ने नौकरी दिलाने के बहाने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि इसके बाद आरोपी उस पर ईसाई धर्म अपनाने के लिये दबाव बना रहा था.
महिला ने कहा, जब वो धर्म परिवर्तन के लिए नहीं मानी तो दो दिन पहले आरोपी उसके घर पर पहुंच गया और उससे मारपीट करने लगा. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि नवरात्र की पूजा छोड़कर उस पर मटन (मांस) बनाने और खाने के लिये दबाव बनाया गया.
इसके बाद पीड़ित महिला परेशान होकर सदर कोतवाली पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि पुलिस द्वारा भी उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है.
वहीं जब इस मामले में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.