देश

आईकॉनिक वीक के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने किया जनसमर्थ पोर्टल लॉन्च….आयकर विभाग ने लाइव कार्यक्रम में उद्योगपति व कॉरपोरेट जगत को किया आमंत्रित

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल-जन समर्थ लांच किया। वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के इस आइकोनिक वीक समारोह को स्थानीय उद्योगपति बैंकर्स और व्यापारियों ने वर्चुअल देखा. लखीराम ऑडिटोरियम मे मुख्य आयकर आयुक्त समेत विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

दिल्ली के विज्ञान भवन से समारोह का सीधा प्रसारण यहाँ देखा गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल जन समर्थ लांच किया. आजादी का अमृत महोत्सव की उपलक्ष में वित्त मंत्रालय कारपोरेट मंत्रालय के आइकानिक सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1,2,5,10 और 20 के सिक्कों की विशेष सीरीज जारी की।

AkAM अंकित इन सिक्कों की खूबी यह है की इसे नेत्रहीन नागरिक छू कर पहचान सकते है. इसके साथ ही बड़े पर्दे पर रुपये का रोचक सफऱ लखीराम आडिटोरियम मे मौजूद लोगों ने देखा.

देश और नागरिकों की आर्थिक समृद्धि पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा देशवासियो का जीवन स्तर ऊँचा उठाने हमें आर्थिक रूप मजबूत होना पड़ेगा.साथ ही उन्नत डिजिटल तकनीक का प्रयोग देश को उन्नत बनाएगा.

वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य आयकर आयुक्त वीर सिंह एक्का, आयकर आयुक्त देवाशीष लेहारी संजय कुमार, आयकर अधिकारी एके सिंह, लायजु जैकब सभी आयकर निरीक्षक शहर के उद्योगपति कारपोरेट सेक्टर से जुड़े लोग और व्यापारी पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button