देश

रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे 71000 युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर….

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को ज्‍वाइनिंग लेटर दिए. प्रधानमंत्री ने सभी नव-नियुक्‍तों को संबोधित कर उन्‍हें बधाई भी दी. यह नियुक्तियां जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न विभागों/कैडर में हुई हैं.

इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सेल्‍फ लर्निंग आज की पीढ़ी को मिला तोहफा है, इसे जाने न दें. टेक्‍नोलॉजी से सेल्‍फ लर्निंग के जरिए अपने ज्ञान में लगातार विस्‍तार करते रहें.’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैं मेरे भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता. आप भी हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें और अपनी क्षमता हमेशा बढ़ाते रहें.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तेजी से आगे बढ़ते भारत में रोजगार और स्‍वरोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. जब विकास तेज होता है तो स्‍वरोजगार के अवसर कई गुना तेजी से बढ़ते हैं. देश के हर गांव तक ब्रॉडबैंड पहुंचाया जा रहा है. जब हम गांवों को इंटरनेट से जोड़ते हैं तो विकास की गति तेज होती है.’

स्‍वरोजगार के महत्‍व पर जोर देते हुए उन्‍होंने कहा, ‘देश के छोटे-छोटे शहरों में लोग स्‍टार्टअप शुरू कर रहे हैं जो आत्‍मविश्‍वास का केन्‍द्र बना हुआ है. युवाओं में स्‍टार्टअप को लेकर जो जोश है, वह देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जा रहा है.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button