प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा को दी बड़ी ज़िम्मेदारी….
(शशि कोन्हेर) : भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी नियुक्त किया गया है.
रतन टाटा के अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के टी थॉमस और लोकसभा के पूर्व स्पीकर करिया मुंडा को भी ट्रस्टी नियुक्त किया गया है.
20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड के ट्र्स्टीज की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पीएम मोदी ने नए नामित सदस्यों का स्वागत किया.
इस बैठक में पीएम केयर्स फंड के सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ साथ नए नामित सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक पीएम केयर्स फंड में सलाहकार बोर्ड के गठन के लिए भी सदस्यों को नामित करने का फैसला लिया गया है. इसमें भारत के पूर्व सीएजी राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल हैं.
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पहली बार लॉकडाउन शुरू होने के कुछ ही दिन बाद 27 मार्च को नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड का गठन किया था.