देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ईडी को धन्यवाद जो देश के विपक्ष को एक कर दिया

(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर विपक्ष पर जमकर तंज कसे. अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खुलकर जवाब दिया. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

वहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कई नसीहतें भी दीं पीएम ने कहा- ‘बहुत सारे विपक्षी मिले-सुर मेरा-तुम्हारा कर रहे थे. मुझे लगता था कि देश की जनता, देश के चुनाव के नतीजे ऐसे लोगों को जरूर एक मंच पर लाएंगे, वो तो हुआ नहीं. लेकिन इन लोगों को ED का धन्यवाद करना चाहिए उसके कारण ये सभी विपक्षी दल एक मंच पर आ गए.


पीएम ने कहा, कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थक…उछल रहे थे और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात, शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे. ऐसे लोगों के लिए कहा गया है…अच्छे ढंग से कहा गया है…ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button