बिलासपुर जेल में बंद कैदी ने, उद्योगपति नवीन जिंदल से मांगी 5 मिलीयन ब्रिटिश पाउंड की फिरौती और दी धमकी
(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – एक बार केंद्रीय जेल में बंद कैदी द्वारा फिरौती की मांग को लेकर पत्र भेजा गया है।इस बार पत्र जिंदल स्टील पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र लिखते हुए फिरौती की रकम मांगी गई है। आरोप है कि बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी ने उन्हें यह पत्र भेजा है, जिसमें 48 घंटे के भीतर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड देने की मांग की गई है। जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर राय ने इस मामले में कोतरा रोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरापाली रायगढ़ के महाप्रबंधक को 18 जनवरी को डाक के माध्यम से एक लिफाफा प्राप्त हुआ। जिसे उन्होंने 23 जनवरी को खोल कर चेक किया तो पाया कि बिलासपुर केंद्रीय जेल के बंदी क्रमांक 4563/ 97 द्वारा चेयरमैन नवीन जिंदल को संबोधित करते हुए असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग की गई है। इससे पहले भी फिरौती की मांग को लेकर उड़ीसा सीएम को पत्र भेजने का मामला सामने आया था।
कोतरा रोड टी आई गिरधारी साव ने कहा कि मामले की जांच के लिए विवेचना के लिए टीम बिलासपुर सेंट्रल जेल भी जाएगी।