छत्तीसगढ़
मेडिकल कॉलेजों के 600 डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगेगी बंदिश..!
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – चिकित्सा शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के 10 सरकारी मेडिकल काॅलेजों में सेवाएं दे रहे करीब 600 नियमित और संविदा डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज में सुधार लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सचिव ने डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) को इसका ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।