(शशि कोंन्हेर) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा जनवरी माह के अंत तक सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है ।
जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा दिनांक 4 जनवरी को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।
ट्रायल लेने के लिए चयनकर्ता के रुप में देवेंद्र सिंह( बाटू ),आशीष शुक्ला, अभिषेक सिंह और अभुदय कांत सिंह उपस्थित थे।
आज के ट्रायल में 73 खिलाड़ियों ने अपना क्रिकेट हुनर को चयनकर्ता के सामने पेश किया ।
जिसमें खिलाड़ियों ने फिटनेस में पसीना बहाया और साथ में बल्लेबाजी गेंदबाजी और विकेट कीपिंग का प्रदर्शन किया।
जिसके पश्चात चयनकर्ताओं ने इन सभी खिलाड़ियों के क्रिकेट स्किल के बारीकियो को देखते हुए बिलासपुर की संभावित खिलाड़ियों का चयन सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के लिए चयन किया ।
जो इस प्रकार है:-
उपेंद्र यादव , सुहास वस्त्रकर, मोहम्मद इरफान, शिवेंद्र सिंह ,रोहित नेतानी, अनुराग मिश्रा ,अनुज सिंह, प्रथम सिंह ,अल्तमश खान, मयंक सोनकर , अभीजीत, पवन, गर्वित चौधरी ,राघव यादव, आकाश सोनवानी आशीष पांडे ,शाहबाज हुसैन ,शिव गणेश, जी श्रीकांत, बी एन मीणा, मितेश , शाहनवाज हुसैन, पार्थ उपाध्याय, स्नेहल चड्ढा, परिवेश धार, इम्तियाज अली ,अशोक सिंह ,अंकित कुमार, अमित यादव ,दिव्यांश पांडे ,प्रवीण कुमार यादव, कंचन श्रीवास्तव, शुभम सिंह ठाकुर ,शुभम यादव, श्रेयम सुंदरम ,शेख साहिल, ओम वैष्णव ,रवि रोशन सिंह, जितेश कुमार, अभिषेक सगोरा ,अतुल शर्मा, धीरज बघेल ,अखिलेश शर्मा ,नावेद अली, उत्कर्ष जायसवाल, सलमान खान, प्रकाश वैष्णव है | सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप में बिलासपुर की दो टीमें भाग लेगी बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू , ये बहुत हर्ष की बात है की दोनो ही टीमें इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के एलिट पैनल ग्रुप में है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सीनियर टीम का कैंप 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे से राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में लगाया जाएगा । सभी खिलाड़ियों को उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसमें कैंप के साथ साथ सलेक्शन मैच कराए जाएंगे| जिसके पश्चात ही बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू की 16- 16 की संभावित खिलाड़ियों का चयन इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के लिए किया जाएगा।
सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट के पश्चात ही छत्तीसगढ़ की संभावित रणजी ट्रॉफी टीम (2024-25) बनाई जाएगी |
आज के सीनियर ट्रायल के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया ,सचिव विंटेश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, सुशांत शुक्ला, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा ,अभिनव शर्मा , सोनल वैष्णव, मोहम्मद जाकिर, मोईन मिर्जा मिर्जा, आयुष दीक्षित, नंद गिरीश और क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।