पत्रकारिता युनिवर्सिटी के प्रोफेसर की नौकरी गई, आदेश हुआ जारी
(शशि कोन्हेर) : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शाहिद अली को नौकरी से निकाल दिया गया। गुरुवार को उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश यूनिवर्सिटी के कुलसचिव चंद्रशेखर ओझा ने जारी किया।
जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ लोक आयोग की अनुशंसा पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों से गठित सूक्ष्म जांच समिति की रिपोर्ट और विश्वविद्यालय के 58वीं कार्य परिषद की आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
यूनिवर्सिटी के कुलपति बलदेव भाई शर्मा के निर्देशों पर यह आदेश जारी करते हुए डॉक्टर शाहिद अली की सेवा खत्म कर दी गई है।
इस मामले पर डॉक्टर शाहिद अली ने कहा कि मैंने यूनिवर्सिटी के कुलपति बलदेवभाई शर्मा के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी। बलदेव भाई शर्मा प्रोफ़ेसर नहीं है और अयोग्य के होने के बावजूद यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाए गए, इस वजह से मुझ पर यह कार्रवाई की गई है।