(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। सुरो के बादशाह महान गायक मो. रफ़ी साहब की ४३ वी पुण्य तिथि पर आज यादें कार्यक्रम का आयोजन रफी साहब के मीठे मीठे एकल और युगल गीतो के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संगीत के क्षेत्र में शहर की अग्रणी संस्था कला संगम सांस्कृतिक मंच के द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में आज मोहम्मद रफी के गीतों सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आज यादें कार्यक्रम में गिरीश त्रिवेदी अरुण शर्मा मंजू राव हरीश रखती हाथी तथा योगानंद साहू ने मोहम्मद रफ़ी के गाए गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
गिरीश त्रिवेदी तथा मंजू राव एवं सभी कलाकारों ने मोहम्मद रफी के सदाबहार गीत मोहम्मद रफी के गाने “मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया” से शुरू हुआ ,. उसके बाद रफी साहब के एक से बढ़कर एक सदाबहार नगमे कलाकारों ने सुनाएं… जिसमें दिल का सुना साज कुछ कहता है यह सावन, तुमने मुझे देखा गुलाबी आंखें तुम जो मिल गए हो बेखुदी मे सनम सनम उठ गए कदम आ गए आ गए पास हम ,गुनगुना रहे हैं ।
भंवरे खिल रही है कली कली, तुम जो मिल गए हो , आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर, आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा दिलदार तेरा, जैसे सदाबहार गीतो ने दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्था के संयोजक अब्दुल अलीम और अध्यक्ष गिरीश त्रिवेदी ने इस अवसर पर कला संगम सांस्कृतिक मंच के संस्थापक आलेख वर्मा को भी श्रद्धांजलि और कहा कि आलेख वर्मा नहीं पिछले 25 सालों में इस कार्यक्रम को काफी ऊंचाई तक पहुंचाया और आज आलेख हमारे बीच नहीं हैं। कार्यक्रम स्थानीय सी एम डी महाविद्यालय सभागार में आयोजित मोहम्मद रफी की यादें कार्यक्रम में शहर के श्रंोता काफी संख्या में मौजूद थे।
जिसमें प्रमुख रुप से वीरेंद्र गहवई, एन के चौरे राजेश दुआ राजेश अग्रवाल, ऋषि पांडे , राजेश्वर वस्त्र कार वीरेंद्र अग्रवाल ,शिवा नायडू, नामदेव फाउंडेशन के एनपी नामदेव ज्वाला प्रसाद नामदेव, शिव शंकर वर्मा, शिव कुमार वर्मा कमल कांत वर्मा, कैलाश चंद्र वर्मा, अनिल वर्मा राजेश्वर नामदेव अंचल शर्मा रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार, संसथा के संस्थापक स्व. आलेख वर्मा की पुण्य तिथि १ अगस्त को है।
जिनके द्वारा इसका आयोजन प्रारंभ किया गया था ।जिसमे स्थानीय गायक कलाकार गिरीश त्रिवेदी, तरुण शर्मा,हरीश हत्ती, मंजू राव, योग आनंद साहू और कनक साहू द्वारा रफी साहब के एकल व युगल गीत से अपनी प्रस्तुत दी। सीएमडी महाविद्यालय के सड़क प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय दुबे के प्रति आभार जताया। संस्था के संरक्षक भूपेश वैष्णव,धनंजय अनुपम,दीपक जावलकर,प्रकाश त्रिवेदी ,अखिल वर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया ।