छत्तीसगढ़
164 किलो गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त….
महासमुंद पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 164 किलो गांजा बरामद किया और दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सिरपुर नाका (ओडिशा बॉर्डर) पर संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान कपास बीज से भरे ट्रक में गुप्त चैंबर बनाकर छिपाया गया गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मध्यप्रदेश के निवासियों के रूप में हुई है।
पुलिस ने कार्रवाई में ट्रक, मोबाइल फोन और गांजा सहित कुल 52.92 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। महासमुंद पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।