साढ़े सात करोड़ की संपत्ति, मुंबई में फ्लैट्स और दुकानें….दुनिया के सबसे अमीर भिखारी से तो मिलिए
(शशि कोन्हेर) : जब भी आप किसी चौराहे पर अपनी गाड़ी खड़ी करते होंगे या फिर किसी अन्य जगह जाते होंगे, तो वहां जरूर आपसे भिखारी टकराते ही होंगे। आप भी उन्हें बेहद की गरीब समझकर या तो पैसे थमा देते होंगे या उन्हें कुछ खिला देते होंगे। भीख मांगकर खाने वालों को देखकर यही मन में विचार आता है कि वे जरूर बेहद गरीब होंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसे भिखारी से मिलाने जा रहे हैं, जिसकी कुल संपत्ति साढ़े सात करोड़ रुपये है। दुनिया के सबसे अमीर भिखारी की कमाई सुनकर अच्छे-अच्छे हैरान रह गए।
जानकारी के अनुसार, भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं और उन्हें मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। पैसों की तंगी की वजह से जैन औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ रहे। वह शादी-शुदा हैं और उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, उनका भाई और उनके पिता भी हैं। साधारण शुरुआत के बावजूद, जैन ने 7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति अर्जित की है। भीख मांगने से उनकी मासिक कमाई 60,000 से 75,000 रुपये के बीच होती है।
भरत जैने के पास कई प्रॉपर्टी हैं। उनके पास मुंबई में 1.2 करोड़ मूल्य का 2 बीएचके फ्लैट है, और ठाणे में उनकी दो दुकानें हैं जिनका किराया 30,000 प्रति माह है। जैन कथित तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन (सीएसएमटी) या आजाद मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर भीख मांगते हैं। इतने अमीर आदमी होने के बावजूद, जैन मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते अब भी देखे जाते हैं। जहां कई लोग लंबे समय तक काम करने के बाद भी कुछ सौ रुपये कमाने के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं जैन लोगों की उदारता की बदौलत 10 से 12 घंटों के भीतर प्रति दिन 2,000-2,500 रुपये कमाने में कामयाब हो जाते हैं।