मनोरंजन

कबूतरबाजी मामले में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी हिरासत में…..



पटियाला – कबूतरबाजी मामले में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को अदालत से राहत नहीं मिल पाई। करीब 19 साल पुराने मानव तस्करी केस में पाप गायक दलेर मेहंदी की सजा माफी संबंधी की गई अपील को सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद से दलेर मेहंदी को हिरासत में ले लिया गया है।

वकील गुरप्रीत सिंह भसीन ने बताया कि वर्ष 2018 में कबूतरबाजी मामले में मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दोषी करार दे दिया गया था। इस मामले में संबंधी वीरवार को सेशन जज एसएस ग्रेवाल की अदालत ने दलेर मेहंदी की अपील को खरिज कर दिया और उनको हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें कि मामले में वर्ष 2018 में कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया था। मामला 2003 का है। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। दलेर मेहंदी के खिलाफ पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button