उत्कल स्वाभिमान यात्रा के तृतीय चरण के लिए पुरंदर मिश्रा का आज बिलासपुर आगमन, स्वागत में जुटा समाज
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर / उत्कल समाज के कल्याण के लिए प्रदेश व्यापी उत्कल स्वाभिमान यात्रा में पिछले जून माह से सर्वमान्य नेता श्री पुरंदर मिश्रा निकल पड़े हैं उसी कड़ी में आज 10सितंबर को तृतीय चरण के समापन में बिलासपुर पहुंच रहे हैं।
उत्कल समाज बिलासपुर इसे सफल बनाने में पूरी तरह से जुटा हुआ है उक्ताशय की जानकारी बिलासपुर उत्कल समाज के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने दी।
उन्होंने आगे बताया कि श्री पुरंदर मिश्रा कल सुबह 10.30 पर बिलासपुर पहुंच रहे है ।
कार्यक्रम पत्रकार कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया है इस कार्य में प्रफुल्ल मिश्रा सुभाष जेना, अक्षय साव, प्रभात राऊत ,मनोज मिश्रा अंतिम रुप देने जुटे हुए हैं।
श्री पुरंदर मिश्रा छत्तीसगढ के 33 लाख उत्कल वासियों को संगठित करने के उद्देश्य से 25 जून से कई चरणों में शुरुआत किए हैं इस कड़ी में उनका रायपुर, महासमुंद सारंगढ़, पुसौर सरिया बरमकेला रायगढ़ घरगोड़ा की सफल यात्रा कर चुके है जिसमे लाखों उत्कल वासियों से भेंट कर चुके है ,आज बिलासपुर में तृतीय चरण का यात्रा कार्यक्रम है इसमें कई सौ उत्कल वासियों का बृहद समागम पत्रकार कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में हो रहा है।
पुरंदर मिश्रा जी के साथ प्रदेश अशोक पंडा रिटा. न्यायाधिपति हाईकोर्ट छत्तीसगढ, संगठन महामंत्री सत्यदेव शर्मा, अरूण पंडा अध्यक्ष रायगढ़ ,रायपुर से अशोक प्रधान , राजकुमार गुप्ता , के के भोई छत्तीसगढ़ उत्कल मंगला वाहिनी की अध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता मिश्रा उपाध्यक्ष श्रीमती रीता त्रिपाठी, श्रीमती शर्मीला मिश्रा, कविता पंडा, डा कल्पना दास, अध्यक्ष, महासमुंद सारंगढ़ रायगढ़, जगदलपुर भिलाई दुर्ग के पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहित बेहरा, डी डी नायक, रवि मिश्रा,श्रीधर बेहुरा, शरत शर्मा, आशुतोष मिश्रा, प्रफुल्ल बेहूरा, कल्पतरू साव, प्रभात राऊत, अक्षय साव, मनोज मिश्रा, शशिभूषण नंदा, हिमांशु धर, जुगल किशोर पलाई, बलराम राऊत , जनार्दन तराई का सहयोग प्राप्त हो रहे है।