उत्तराखंड विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी ने पेश किया UCC बिल..
सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक 6 फरवरी को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में विधान सभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद फैसला हुआ इसमें सत्र के दूसरे दिन का एजेंडा तय किया गया। खंडूड़ी ने बताया कि मंगलवार को सरकार सदन में यूसीसी बिल पेश करेगी।
तत्पश्चात विधेयक पर चर्चा कराई जाएगी और फिर आगे की कार्यवाही होगी। कार्यमंत्रणा समिति में सत्र के दूसरे दिन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 क्षैतिज आरक्षण देने संबंधी प्रवर समिति की रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखने का निर्णय लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष त्रतु खंडूड़ी ने बताया कि मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्र के दौरान प्रश्नकाल और कार्य स्थगन विधायकों के लिए अहम मौके होते हैं। यूसीसी भी महत्वपूर्ण विधेयक है इसलिए मंगलवार को इसी पर चर्चा कराने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा भवन के अंदर और बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।